घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि के प्रकोप और बुरी आत्माओं से बचा जा सकता है. बता दें कि इस छल्ले को शनि का छल्ला भी कहते हैं. घोड़े की नाल का छल्ले को साधारण लोहे से नहीं बल्कि काले घोड़े की वैसी नाल (खुद घोड़े के पैरों से निकली हो) से बनवाया जाता है.